भाजपा की हार के बाद बोलीं हेमामालिनी, स्थिति को स्वीकार करना चाहिए

hema-malini-said-after-the-defeat-of-bjp-should-accept-the-situation
[email protected] । Dec 12 2018 9:59AM

मध्यप्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों के विधान सभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के प्रदर्शन पर मथुरा की सांसद एवं पार्टी नेता हेमामालिनी ने मंगलवार को यहां कहा कि स्थिति को स्वीकार करना चाहिए।

मथुरा। मध्यप्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों के विधान सभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के प्रदर्शन पर मथुरा की सांसद एवं पार्टी नेता हेमामालिनी ने मंगलवार को यहां कहा कि स्थिति को स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एकाध चुनाव में हार जाना कोई बड़ी बात नहीं है और हार के बाद ही जीत है। उन्होंने विश्वास जताया, ‘यदि भाजपा विधानसभा चुनावों में हार भी गई है तो चिंता की कोई बात नहीं है। लोकसभा चुनावों में भाजपा अवश्य जीतेगी। असल में हार के बाद ही जीत है। हम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पुनः सरकार बनाएंगे।’

इसे भी पढ़ें: हेमामालिनी का दावा, जब चाहें तब बन सकती हैं मुख्यमंत्री

साथ ही उन्होंने यह भी कहा, ‘यदि पार्टी ने उन्हें पुनः उम्मीदवार बनाया और जनता ने दोबारा मौका दिया तो वह ब्रजवासियों की और अधिक सेवा करने का प्रयास करेंगी।’ वह सोमवार को सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के तहत 2 करोड़ 86 लाख 92 हजार रूपये की धनराशि से कराए गए कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने सिविल लाइंस स्थित राजीव भवन पहुंची थीं। उन्होंने इस मौके पर दिव्यांगों के बीच 23.94 लाख रुपए की लागत से तैयार कराई गईं 110 ट्राई साइकिल, 30 व्हील चेयर, 25 बैसाखी तथा सुनने की 22 मशीनें (हियरिंग ऐड) का भी वितरण किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़