छह साल बाद पाकिस्तान में कैद हामिद निहाल अंसारी लौटा भारत

hid-nihal-ansari-returns-to-india-after-six-years
[email protected] । Dec 18 2018 6:37PM

उसकी सजा की अवधि 15 दिसंबर को समाप्त हो गई थी, लेकिन कानूनी कागजात तैयार नहीं होने के चलते उसकी भारत वापसी नहीं हो सकी थी।

 अमृतसर। पाकिस्तान की जेल से रिहाई के बाद भारतीय नागरिक हामिद निहाल अंसारी ने मंगलवार को अटारी वाघा सीमा के जरिये भारत में प्रवेश किया। अंसारी पिछले छह साल से पाकिस्तान की जेल में बंद था। वाघा सीमा पर अंसारी (33) अपने परिजनों से मिला। यह बेहद भावुक मिलन था। मुंबई निवासी अंसारी कथित तौर पर ऑनलाइन दोस्त बनी लड़की से मिलने के लिए 2012 में अफगानिस्तान के रास्ते पाकिस्तान चला गया था। 

यह भी पढ़ें: हाफिज सईद ने जो किया है, उसे देश भूलेगा नहीं: अकबरुद्दीन

उसकी सजा की अवधि 15 दिसंबर को समाप्त हो गई थी, लेकिन कानूनी कागजात तैयार नहीं होने के चलते उसकी भारत वापसी नहीं हो सकी थी। पेशावर उच्च न्यायालय ने गुरुवार को पाकिस्तान सरकार को अंसारी को भारत भेजने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए एक माह की मोहलत दी थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़