त्योहारों के मद्देनजर दिल्ली में हाई अलर्ट, आतंकी हमले की जताई जा रही आशंका, बढ़ाई गई चौकसी

Delhi
अंकित सिंह । Oct 11 2021 3:15PM

बैठक के बाद बाजारों की सुरक्षा को भी चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए गए हैं क्योंकि त्योहारों के मौसम में यहां बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए निकलते हैं। इसके साथ ही जिला डीसीपी को भी यह निर्देश दे दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्र के होटल, गेस्ट हाउस और साइबर कैफे में भी सघन जांच अभियान चलाएं।

नवरात्रों के साथ ही देश में त्योहारी मौसम का आगाज हो गया है। नवरात्रि के बाद दशहरा, फिर करवा चौथ, उसके बाद दिवाली और फिर छठ का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस दौरान राजधानी दिल्ली आतंकियों के निशाने पर रहता है। एक बार फिर से दिल्ली को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसको लेकर दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने तमाम वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक बुलाई। बैठक के बाद पुलिस कमिश्नर ने राजधानी की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दे दिए हैं। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक विभिन्न आतंकी संगठन राजधानी में आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।

इसे भी पढ़ें: बिजली संकट: केजरीवाल ने फिर कहा- स्थिति गंभीर है, हालात सुधारने के लिए कर रहे काम

राकेश अस्थाना ने यह भी कहा है कि पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से इस तरह की गतिविधियों को रोकने की कोशिश करें। साथ ही साथ इस बैठक में दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई। इस बैठक में दिल्ली पुलिस के आयुक्त के अलावा विशेष आयुक्त, संयुक्त आयुक्त और डीसीपी स्तर के अधिकारी शामिल हुए। बैठक के बाद बाजारों की सुरक्षा को भी चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए गए हैं क्योंकि त्योहारों के मौसम में यहां बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए निकलते हैं। इसके साथ ही जिला डीसीपी को भी यह निर्देश दे दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्र के होटल, गेस्ट हाउस और साइबर कैफे में भी सघन जांच अभियान चलाएं। किरायेदारों का वेरिफिकेशन भी कराए जाने के निर्देश दे दिए गए हैं। साथ ही साथ मोबाइल फोन का सिम भी अच्छे से वेरीफाई किए जाने को कहा गया है।

इसे भी पढ़ें: NC को लगा बड़ा झटका, भाजपा में शामिल हुए देवेंद्र राणा और सुरजीत सिंह, जानिए इनके बारे में सबकुछ

जम्मू कश्मीर में हाल में ही हुई घटनाओं के बाद दिल्ली को लेकर लगातार सतर्कता बढ़ती जा रही है। माना जा रहा है कि आतंकी लगातार दिल्ली को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं। दिल्ली हमेशा से सुरक्षा के मामले में संवेदनशील रहा है क्योंकि यहां प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति के अलावा विभिन्न देशों के दूतावास भी मौजूद है। लक्ष्मी नगर, करोल बाग, चांदनी चौक, साकेत, सरोजिनी मार्केट में सुरक्षा के बंदोबस्त कर दिए गए हैं। इसके साथ ही वाहनों की चेकिंग भी बढ़ा दी गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़