कार्मिक मंत्रालय के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने किया जम्मू कश्मीर का दौरा

high-level-delegation-of-ministry-of-personnel-visited-jammu-kashmir
[email protected] । Oct 10 2019 4:45PM

केंद्रशासित प्रदेशों के लिए पहल के रूप में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें फाइलों के डिजिटलीकरण, सचिवालय में ई कार्यालय के क्रियान्वयन, जम्मू कश्मीर लोक प्रशासन संस्थान और राष्ट्रीय सुशासन केंद्र के बीच सहयोग, ई गवर्नेंस पर एक राज्यस्तरीय सेमिनार, अधिकारियों और क्षेत्रीय पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम, डीएआरपीजी के राज्य सहयोग पहल कार्यक्रम के तहत परियोजनाएं चलाने जैसे विषय शामिल थे।

नयी दिल्ली। कार्मिक मंत्रालय के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने श्रीनगर का दौरा किया और जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख केंद्रशासित प्रदेशों के लिए आगे का खाका मजबूत करने के कदमों पर अधिकारियों से चर्चा की। इस संबंध में एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि प्रतिनिधिमंडल में शामिल कार्मिक, जन शिकायत और पेंशन मंत्रालय के प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) के वरिष्ठ अधिकारियों ने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के सलाहकार विजय कुमार से मुलाकात की। इसमें कहा गया कि उन्होंने 20 से 21 सितंबर तक के दौरे में आपदा राहत कदमों को मजबूत करने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बयान के अनुसार डीएआरपीजी के प्रतिनिधिमंडल का यह दूसरा दौरा था। अतिरिक्त सचिव वी श्रीनिवास के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने पहले चार से पांच सितंबर तक जम्मू कश्मीर का दौरा किया था। इसमें संयुक्त सचिव वी शशांक शेखर और डीएआरपीजी, पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग, राष्ट्रीय सुशासन केंद्र और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र से अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

इसे भी पढ़ें: खून की नदियां तो छोड़िए कश्मीर में नहीं चलानी पड़ी एक भी गोली: अमित शाह

केंद्रशासित प्रदेशों के लिए पहल के रूप में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें फाइलों के डिजिटलीकरण, सचिवालय में ई कार्यालय के क्रियान्वयन, जम्मू कश्मीर लोक प्रशासन संस्थान और राष्ट्रीय सुशासन केंद्र के बीच सहयोग, ई गवर्नेंस पर एक राज्यस्तरीय सेमिनार, अधिकारियों और क्षेत्रीय पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम, डीएआरपीजी के राज्य सहयोग पहल कार्यक्रम के तहत परियोजनाएं चलाने जैसे विषय शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुख्य सचिव बी वी आर सुब्रह्मण्यम और कार्मिक, प्रशिक्षण, सूचना प्रौद्योगिकी, योजना, स्वास्थ्य एवं शिक्षा सचिवों सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकें कीं। टीम ने मुद्दों को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के लिए जम्मू कश्मीर के अधिकारियों से चर्चा की। दूसरे दौरे के दौरान भी विभिन्न अधिकारियों के साथ चर्चा की गई। इस दौरान स्व सहायता समूहों के प्रशिक्षण के संबंध में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज सचिव तथा कला एवं संस्कृति विभाग, जम्मू कश्मीर के सचिव के साथ कला एवं संस्कृति से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं पर विचार-विमर्श हुआ। बयान में कहा गया कि परियोजनाओं के डिजिटलीकरण के लिए प्रधान सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी के साथ भी चर्चा हुई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़