बठेना में पाँच लोगों की संदिग्ध मौत के मामले की उच्चस्तरीय जाँच की जाए : कौशिक

Dharamlal Kaushik
दिनेश शुक्ल । Mar 7 2021 12:22AM

घटना को लेकर पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कौशिक ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार को पर्याप्त सुरक्षा व आर्थिक सहायता मुहैया कराने की मांग की है।

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र के बठेना ग्राम में पाँच लोगों की संदिग्ध मौत के मामले पर अपनी चिंता जताते हुए प्रदेश सरकार से इस मामले की उच्चस्तरीय जाँच की मांग की है। घटना को लेकर पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कौशिक ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार को पर्याप्त सुरक्षा व आर्थिक सहायता मुहैया कराने की मांग की है।

 

इसे भी पढ़ें: आर्थिक तंगी के चलते पत्रकार ने की आत्महत्या, कीटनाशक पीकर दी जान

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश सरकार इस मामले में त्वरित जाँच करके पता लगाए कि यह आत्महत्या का मामला है या फिर हत्या का? इस मामले में अब तक पुलिस का अपराधियों तक नहीं पहुँच पाना पुलिस तंत्र की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है। कौशिक ने कहा कि प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराधों से कानून-व्यवस्था की दशा चरमराती नज़र आ रही है। लेकिन प्रदेश सरकार नागरिक सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के ठोस कदम नहीं उठा रही है, जो बेहद चिता का विषय है। कौशिक ने कहा कि जब मुख्यमंत्री के अपने विधानसभा क्षेत्र और गृह मंत्री के अपने जिले में ही कानून-व्यवस्था इतनी बदहाल है तो फिर प्रदेश के दीगर इलाकों का तो भगवान ही मालिक है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़