माकपा नेता की मौत मामले में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिये गये: देब

High-level probe ordered into CPI(M)leader''s death, Tripura CM
[email protected] । Jun 20 2018 7:49PM

वरिष्ठ माकपा नेता तापस सूत्रधार के सड़क किनारे मृत मिलने के दो दिन बाद त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने आज विधानसभा में विपक्षी सदस्यों को बताया

अगरतला। वरिष्ठ माकपा नेता तापस सूत्रधार के सड़क किनारे मृत मिलने के दो दिन बाद त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने आज विधानसभा में विपक्षी सदस्यों को बताया कि उन्होंने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिये हैं। राज्य में माकपा की सरकार के समय उत्तर त्रिपुरा के जिला परिषद सदस्य रहे सूत्रधार (55) की सोमवार की रात को उनाकोटी जिले के पादमाबिल इलाके में एक शादी से घर लौटते वक्त कथित रूप से गला काटकर हत्या कर दी गई थी।

लगभग इसी समय, उत्तर त्रिपुरा जिले के धर्मनगर कस्बे में एक टीवी पत्रकार पर कथित रूप से हमला कर दिया गया था। सुमन देवनाथ के गले पर हमला किया गया था और जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री ने सदन में शून्य काल के दौरान कहा कि सूत्रधार की हत्या में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि उन्होंने पत्रकार पर हमले के बारे में कुछ नहीं कहा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़