कुमारस्वामी ने आठवीं पास MLA को उच्च शिक्षा मंत्री बनाया, विवाद शुरू

Higher education minister in Karnataka cabinet is a Class 8 pass, CM Kumaraswamy sees no wrong
[email protected] । Jun 9 2018 11:00PM

कुमारस्वामी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि- ''''मैंने क्या पढ़ाई की ? मैं कर्नाटक का मुख्यमंत्री हूं।’’ आठवीं कक्षा पास एक मंत्री को उच्च शिक्षा विभाग आवंटित किए जाने पर उठ रहे सवालों को खारिज करते हुए उन्होंने यह बात कही।

बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने आज एक सवाल के जवाब में कहा कि-- 'मैंने क्या पढ़ाई की ? मैं कर्नाटक का मुख्यमंत्री हूं।’’ आठवीं कक्षा पास एक मंत्री को उच्च शिक्षा विभाग आवंटित किए जाने पर उठ रहे सवालों को खारिज करते हुए उन्होंने यह बात कही। बीएससी पास कुमारस्वामी से जद (एस) के मंत्री जी.टी. देवगौड़ा को उच्च शिक्षा विभाग दिए जाने के बारे में पूछा गया। बताया जाता है कि कम शिक्षा होने के कारण जी.टी. देवगौड़ा यह मंत्रालय मिलने से नाराज हैं।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को 12 मई को हुए विधानसभा चुनावों में मैसुरू से हराने वाले देवगौड़ा कोई बड़ा विभाग चाहते थे। इस मुद्दे पर कुमारस्वामी (59) ने कहा, 'कुछ लोगों को किसी खास विभाग में काम करने की इच्छा होती है लेकिन हर विभाग प्रभावी रूप से काम करने का अवसर होता है। हमें प्रभावी तरीके से काम करना होगा।’’ उच्च शिक्षा विभाग मिलने पर जी.टी. देवगौड़ा ने कथित तौर पर कहा था, 'क्या उच्च शिक्षा विभाग और लघु सिंचाई के अलावा कोई अन्य विभाग बेहतर काम करने के लिए है ?’’ उन्होंने खुद आठवीं कक्षा तक पढ़ाई की है। मुख्यमंत्री से इस बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, 'मैंने क्या पढ़ाई की है ? मैं मुख्यमंत्री के रूप में काम कर रहा हूं।’’ उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, 'क्या मुझे वित्त मंत्रालय दिया जाना चाहिए ?... कुछ मंत्रालयों की मांग होगी लेकिन कुछ निर्णय पार्टी के अंदर होते हैं।’’ उन्होंने कहा कि पहले मंत्री बनने और फिर कोई विशेष विभाग मांगने की बात सामान्य है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़