हिजाब विवाद: जय श्रीराम के नारे लगाते भगवा गमछा पहने युवकों के बीच घिरी लड़की ने बताई कहानी, कहा- मैं नारेबाजी से चिंतित नहीं थी

muskan

इसके बाद उडुपी मांड्या और शिवमोग्गा जैसे दूसरे शहरों में भी यह विरोध फैल गया। हालात के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने दिन के लिए राज्य के सभी स्कूल कॉलेजों को बंद करने की घोषणा की है। वहीं इस मामले पर कर्नाटक हाई कोर्ट में भी सुनवाई जारी है।

कर्नाटक में स्कूल कॉलेज में छात्राओं के हिजाब पहनने को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है। कुछ जगहों पर छात्रों द्वारा भगवा गमछा पहन कर इसका विरोध भी किया जा रहा है। इसी बीच कल एक वायरल वीडियो सामने आया, जिसमें कुछ भगवा स्कार्फ पहने हुए लोग हिजाब पहने लड़की के सामने नारेबाजी कर रहे हैं। लड़के जहां जय श्रीराम के नारे लगा रहे हैं, वहीं लड़की उन नारों का जवाब अल्लाह हू अकबर से दे रही है।

वायरल हुए वीडियो में दिख रही लड़की का नाम मुस्कान है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, मुस्कान ने भगवा गमछा लपेटे युवाओं के एक बड़े गुट का अकेले सामना करने पर वह चिंतित नहीं थी, और वह हिजाब पहनने के अपने अधिकार के लिए लड़ती रहेगी। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मुस्कान को नारेबाजी करते भगवा स्कार्फ पहने युवकों के बीच घिरा देखा जा सकता है, लेकिन इस दौरान वह उनके खिलाफ जमकर डटी रही।

जैसे ही युवकों का गुट जय श्रीराम के नारे लगाते हुए लड़की की ओर बढ़ता है मुस्कान वापस चिल्लाती है अल्लाह हू अकबर! और चिल्लाती हुई अपनी क्लास की ओर चली जाती है। लड़कों का समूह उनके पीछे जाता दिखता है। इसी बीच कॉलेज का स्टाफ लड़कों को रोकता हुआ दिखाई देता है और लड़की को साथ ले जाता हुआ दिखाई देता है।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, मुस्कान ने कहा, मैं बिल्कुल चिंतित नहीं थी। हकीकत में हुआ यह कि मैं अपना असाइनमेंट जमा कराना चाहती थी, इसीलिए मैंने कॉलेज में प्रवेश किया, लेकिन वह मुझे कॉलेज के अंदर प्रवेश करने की इजाजत नहीं दे रहे थे, क्योंकि मैंने बुर्का पहना हुआ था। मैं किसी ना किसी तरह से अंदर आ गई, जिसके बाद वह मेरे सामने चिल्लाने लगे और जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। और उसके बाद मैंने अल्लाह हू अकबर चिल्लाना शुरू कर दिया। भीड़ में 10% लड़के कॉलेज के थे और बाकी सभी बाहर से आए थे। कॉलेज के प्रिंसिपल और अध्यापकों ने मेरा सपोर्ट किया और भीड़ से मेरी हिफाजत की।

एनडीटीवी के अनुसार, मुस्कान ने हुए कहा यह सब पिछले हफ्ते ही शुरू हुआ था। हम हर समय हिजाब और बुर्का पहनते थे। मैं कक्षा में हिजाब पहनती थी और बुर्का उतार देती थी। यह हमारा एक हिस्सा है। प्रिंसिपल की ओर से भी कभी कुछ नहीं कहा गया। बाहरी लोगों ने इसे शुरू किया है। प्रिंसिपल ने हमें सलाह दी कि हम बुर्खा नहीं ले जाएं। हम हिजाब के लिए विरोध जारी रखेंगे। यह मुस्लिम लड़की होने का  हिस्सा है। मेरे हिंदू दोस्तों ने मेरा समर्थन किया। मैं सुरक्षित महसूस करती हूं। हर कोई मुझसे कह रहा है हम आपके साथ हैं।

आपको बता दें कि कर्नाटक भर के कॉलेजों में एक तरफ हिजाब पहनी छात्रों और दूसरी तरफ युवकों को भगवा गमछा पहने हुए विरोध प्रदर्शन करते देखा जा रहा है। पिछले महीने उडुपी के सरकारी गर्ल्स पीयू कॉलेज में इसे लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ था, यहां 6 छात्रों ने आरोप लगाया कि उन्हें हिजाब पहनकर कक्षाओं में प्रवेश से रोक दिया गया। इसके बाद उडुपी मांड्या और शिवमोग्गा जैसे दूसरे शहरों में भी यह विरोध फैल गया। हालात के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने दिन के लिए राज्य के सभी स्कूल कॉलेजों को बंद करने की घोषणा की है। वहीं इस मामले पर कर्नाटक हाई कोर्ट में भी सुनवाई जारी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़