प्लेन के उड़ान भरते ही पायलट ने दबाया ‘हाइजैक’ का बटन, मची अफरातफरी

hijack-scare-on-kandahar-bound-plane-at-delhi-airport
[email protected] । Nov 11 2018 1:24PM

दिल्ली से कांधार जा रहे एक विमान के पायलट ने शनिवार को दिल्ली हवाईअड्डे से उड़ान भरते समय ‘गलती’ से ‘हाइजैक बटन’ दबा दिया। इसके तुरंत बाद सुरक्षा अधिकारियों को जांच के लिए भेजा गया।

नयी दिल्ली। दिल्ली से कांधार जा रहे एक विमान के पायलट ने शनिवार को दिल्ली हवाईअड्डे से उड़ान भरते समय ‘गलती’ से ‘हाइजैक बटन’ दबा दिया। इसके तुरंत बाद सुरक्षा अधिकारियों को जांच के लिए भेजा गया। पायलट से यह गलती उड़ान भरने से पहले विमान को टैक्सी करके रनवे पर लाने के दौरान हुई। अधिकारियों ने बताया कि ‘संतोषजनक’ जांच के बाद एरियाना अफगान एयरलाइंस की इस उड़ान को रवाना किया गया। इसमें लगभग दो घंटे की देरी हुई। अधिकारियों ने कहा कि शनिवार की घटना ने 1999 में एयर इंडिया विमान के कांधार अपहरण की याद दिला दी।

उन्होंने कहा कि हाइजैक का बटन दबाए जाने से सभी एजेंसियां सकते में आ गई। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के आंतक रोधी बल समेत सभी अन्य एजेंसियां क्रियाशील हो गईं। उन्होंने कहा कि एनएसजी कमांडो और अन्य एजेंसियों के अधिकारियों ने हालात पर तुरंत प्रतिक्रिया की और विमान को चारों ओर से घेर लिया। इससे यात्रियों के बीच भय का माहौल बन गया। लगभग दो घंटे की कड़ी जांच के बाद ही विमान को उड़ान भरने की अनुमति दी गई। यह उड़ान एफजी312 दिल्ली से कांधार के लिए साढ़े तीन बजे रवाना होनी थी।

उड़ान के कैप्टन रोकई नायमी ने भारतीय प्राधिकारियों को एक हस्तलिखित नोट दिया। इसकी एक प्रति सुरक्षा अधिकारियों द्वारा साझा की गई। इसमें लिखा है, ‘‘आज दिल्ली में स्थित हमारे कर्मियों ने हमें सूचित किया कि विमान के अपहरण की साजिश हैं। कॉकपिट में मैंने अपने एफओ (फर्स्ट अफसर) को बताया कि यदि अपहरण (होता है), हमें केवल कोड डालना होता है...इस कोड के बारे में हमें सावधानी बरतनी चाहिए...। यद्यपि काफी देरी हो गई थी, दिल्ली एटीसी को वह मिल गया था।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़