खरीफ फसलों का MSP बढ़ाना ऐतिहासिक फैसला: अमित शाह

Hike in MSP will benefit farmers in major way, says Amit Shah
[email protected] । Jul 4 2018 4:41PM

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने खरीफ की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने के केन्द्र सरकार के फैसले को ‘ऐतिहासिक’ बताते हुए कहा कि इससे देश के गांवों को ताकत मिलेगी और लोग खेती करते हुए सुख से रह सकेंगे।

विंध्याचल। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने खरीफ की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने के केन्द्र सरकार के फैसले को ‘ऐतिहासिक’ बताते हुए कहा कि इससे देश के गांवों को ताकत मिलेगी और लोग खेती करते हुए सुख से रह सकेंगे। शाह ने यहां संवाददाताओं में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके कैबिनेट के सा​थियों को साधुवाद देना चाहता हूं । किसान हित में बड़ा फैसला किया है । इससे किसानों की बहुत सी समस्याओं का अंत होगा।’

शाह ने कहा कि इस ऐतिहासिक फैसले से सरकार ने किसानों की 70 साल पुरानी मांग को पूरा किया है। इससे कुछ फसलों में लगभग 50 प्रतिशत से अधिक फायदे की संभावना है। 

उन्होंने कहा, ‘जब से मोदी सरकार बनी, तब से एक के बाद एक किसान हित में फैसले लिये गये। नीम कोटेड यूरिया लाकर यूरिया की कालाबाजारी रोकी गई । अब देश में कहीं पर भी यूरिया की किल्लत नहीं है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लाई गई, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना आयी।’ इस दौरान शाह ने किसानों के लिए मोदी सरकार द्वारा लिये गये अन्य फैसलों का भी जिक्र किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़