सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देगी हिमाचल सरकार

himachal-government-will-give-10-percent-reservation-for-poor-people-of-general-category
[email protected] । Feb 9 2019 2:34PM

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सिंचाई के लिये बिजली दर को भी मौजूदा 75 पैसे प्रति यूनिट से घटाकर 50 पैसे प्रति यूनिट किया जायेगा।

शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लोगों के लिये 10 प्रतिशत आरक्षण लागू करेगी। राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 2019-20 का बजट पेश करते हुए यह बात कही। उन्होंने आपातकाल के दौरान आंतरिक सुरक्षा रख-रखाव अधिनियम (मीसा) के तहत गिरफ्तार हुए लोगों को 11 हजार रुपये सालाना वार्षिक लोकतंत्र प्रहरी सम्मान देने की भी घोषणा की है।

इसे भी पढ़ें: आर्थिक आरक्षण अच्छा और जातीय आरक्षण से आगे का कदम है

जयराम ठाकुर ने कहा कि सिंचाई के लिये बिजली दर को भी मौजूदा 75 पैसे प्रति यूनिट से घटाकर 50 पैसे प्रति यूनिट किया जायेगा। इसके अलावा बंदरों से फसल बचाने के लिये सौर बाड़ लगाने के लिये किसानों को सरकार 50 प्रतिशत सहायता देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये शिमला में दो प्रकाश एवं ध्वनि प्रदर्शनी शुरू की जायेंगी। राज्य सरकार 15 नये अटल आदर्श विद्यालय भी खोलेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़