हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गरीबों के लिए 500 करोड़ रुपये राहत की घोषणा की

himachal cm jairamthakur

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए राज्य में लॉकडाउन किया है, ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके। साथ ही जरूरतमंद लोगों के लिए 500 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की जो कोरोना वायरस फैलने के कारण वित्तीय समस्याओं का सामना कर सकते हैं।

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए 500 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की जो कोरोना वायरस फैलने के कारण वित्तीय समस्याओं का सामना कर सकते हैं। इसमें 30 करोड़ रुपये निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के लिए है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने खाली कराया शाहीन बाग, 101 दिन से जारी था धरना

उन्होंने कहा कि भवन एवं निर्माण कार्य बोर्ड में पंजीकृत करीब डेढ़ लाख कामगारों को दो हजार रुपये एकमुश्त सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा जनवितरण प्रणाली के लक्षित कार्डधारकों को दो महीने तक आटा और चावल सहित राशन भी दिया जाएगा। 500 करोड़ रुपये में से सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारकों को पहले क्वार्टर पेंशन के तौर पर अप्रैल के पहले हफ्ते में 160.2 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़