हेमंत बिस्वा सरमा होंगे असम के नए मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला

HEMANT
निधि अविनाश । May 9 2021 1:19PM

गुवाहाटी में असम विधानसभा में भाजपा विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह- असम के लिए पार्टी के पर्यवेक्षक, विधान सभा दल की बैठक के लिए विधानसभा पहुंचे।

हिमंत बिस्वा सरमा असम में भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में चुने गए है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विधायक दल की बैठक में ऐलान करते हुए कहा कि, मैं सर्वसम्मति से असम राज्य भाजपा विधानमंडल के नेता के रूप में श्री हेमंत बिस्वा सरमा को विधायक दल का नेता घोषित करता हूं। बता दें कि सरमा को राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर सरकार बनाने के लिए जल्द ही आमंत्रित किया जाएगा

बता दें कि गुवाहाटी में असम विधानसभा में भाजपा विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह- असम के लिए पार्टी के पर्यवेक्षक, विधान सभा दल की बैठक के लिए विधानसभा पहुंचे।  भाजपा ने 126 सदस्यीय असम विधानसभा में 60 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि उसकी गठबंधन सहयोगी असम गण परिषद से नौ और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल ने छह सीटें जीतीं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़