हिन्दुत्व भाजपा-शिवसेना को जोड़ता है, फडणवीस बोले- महाराष्ट्र में सत्ता रखेंगे कायम

hindutva-binds-bjp-sena-will-retain-power-in-maharashtra-says-devendra-fadnavis
[email protected] । Oct 4 2019 7:30PM

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा कि भाजपा, शिवसेना और अन्या दलों के गठबंधन ‘महायुति’ को चुनाव में अभूतपूर्व जीत मिलेगी।

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि मतभेदों के बावजूद हिन्दुत्व शिवसेना और भाजपा को जोड़े रखने वाली समान डोर है और 21 अक्टूबर को होने वाले मतदान के बाद महाराष्ट्र में हम अपनी सत्ता कायम रखेंगे। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा कि भाजपा, शिवसेना और अन्या दलों के गठबंधन ‘महायुति’ को चुनाव में अभूतपूर्व जीत मिलेगी। 

इसे भी पढ़ें: आदित्य की लोकप्रियता से मतदाताओं को लुभा पाएगी शिवसेना!

उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को वर्ली विधानसभा सीट से सबसे अधिक मत मिलेंगे। फडणवीस ने कहा कि वह भाजपा के बागी प्रत्याशियों से अगले दो दिनों में अपना नामांकन वापस लेने के लिए कहेंगे। कैबिनेट मंत्रियों सहित कुछ वरिष्ठ भाजपा नेताओं को टिकट नहीं देने के बारे में पूछने पर फडणवीस ने कहा कि किसी को भी हटाया नहीं गया केवल दूसरी जिम्मेदारी दी गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़