Kerala के व्यवसायी की हत्या के मामले में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार: Tamil Nadu Police

murder case
creative common

वह क्रशर और खदानों में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों से जुड़ा व्यवसाय करता था। व्यवसायी कुछ उपकरण खरीदने के लिए तमिलनाडु में आया था और उसके पास 10 लाख रुपये नकद थे।

तमिलनाडु-केरल सीमा के पास कुछ दिन पहले हुई एक व्यवसायी की हत्या के सिलसिले में तमिलनाडु पुलिस ने एक आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच और पूछताछ के बाद केरल निवासी शाजी नामक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। तमिलनाडु-केरल सीमा के पास 24 जून की देर रात कलियाकाविलई में व्यवसायी दीपू का गला रेता हुआ शव उसकी कार के अंदर मिला था।

वह क्रशर और खदानों में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों से जुड़ा व्यवसाय करता था। व्यवसायी कुछ उपकरण खरीदने के लिए तमिलनाडु में आया था और उसके पास 10 लाख रुपये नकद थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़