होमगार्ड को मिलेगा ड्यूटी के दौरान भोजन भत्ता : गृह मंत्री

Narottam mishra
सुयश भट्ट । Dec 1 2021 4:11PM

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सरकार के फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में अब पुलिस की तरह होमगार्ड जवान को भी ड्यूटी के दौरान भोजन भत्ता मिलेगा।

भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने होमगार्ड को लेकर बड़ा फैसला लिया है। फैसले के अनुसार पुलिस की तरह होमगार्ड को भी अब ड्यूटी के दौरान भोजन भत्ता मिलेगा। सरकार के फैसले की जानकारी प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को दी।

 

इसे भी पढ़ें:CM शिवराज से की न्याय की मांग, सरकार को दी सामूहिक आत्महत्या करने की चेतावनी 

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सरकार के फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में अब पुलिस की तरह होमगार्ड जवान को भी ड्यूटी के दौरान भोजन भत्ता मिलेगा। पुलिस और होमगार्ड जवानों में असमानता मिटाने के लिए मानवीय आधार पर यह फैसला लिया गया है। 

इसे भी पढ़ें:आपदा में अवसर तलाश रहें गिरोह का हुआ पर्दाफाश, बेच रहे थे नकली सेनेटाइजर 

उन्होंने कहा कि फील्ड की ड्यूटी के दौरान होमगार्ड को भोजन और नाश्ता के लिए भत्ता मिलेगा। आपको बता दें कि अभी तक केवल पुलिस के जवानों को ही भत्ता मिलता था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़