अहमदाबाद के अस्पताल में आग की घटना पर शाह ने जताया दुख, मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति व्यक्त की संवेदना

Amit Shah

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अहमदाबाद के एक अस्पताल में आग लगने की दुखद घटना में लोगों के मारे जाने से गहरा आघात पहुंचा है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं घटना से प्रभावित परिवारों के साथ हैं।

नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में आग लगने की घटना को ‘‘दुखद’’ बताते हुए इसमें मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। अहमदाबाद में नवरंगपुर इलाके के श्रेय अस्पताल के आईसीयू वार्ड में बृहस्पतिवार तड़के आग लग गई, जिसमें आठ मरीजों की मौत हो गई। यह कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए चिह्नित अस्पताल है। मरने वालों में पांच पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। शाह ने ट्वीट किया, ‘‘अहमदाबाद के एक अस्पताल में आग लगने की दुखद घटना में लोगों के मारे जाने से गहरा आघात पहुंचा है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं घटना से प्रभावित परिवारों के साथ हैं।’’ उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। 

इसे भी पढ़ें: अहमदाबाद अस्पताल में आग की घटना पर PM मोदी ने जताया दु:ख, CM रूपाणी ने तत्काल जांच के दिए आदेश

स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक अस्पताल में कोविड-19 के करीब 40 अन्य मरीजों को बचा लिया गया और उन्हें शहर के एक अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से बात कर हालात का जायजा लिया। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार दिए जाने की घोषणा भी की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़