जम्मू कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने की समीक्षा बैठक

Home Minister Rajnath Singh reviewed the security situation of Jammu and Kashmir
[email protected] । Feb 12 2018 8:36PM

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। बीते तीन दिन में इस राज्य में दो आतंकी हमलों में पांच सैनिकों सहित नौ लोगों की मौत हुई है।

नयी दिल्ली। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। बीते तीन दिन में इस राज्य में दो आतंकी हमलों में पांच सैनिकों सहित नौ लोगों की मौत हुई है। शीर्ष अधिकारियों के साथ एक घंटे लंबी बातचीत के दौरान, गृह मंत्री को राज्य विशेषकर जम्मू में एक सेना शिविर पर हमले तथा श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

एक अधिकारी ने कहा कि सिंह को बताया गया कि पूरे राज्य में सर्वोच्च स्तर की सुरक्षा व्यवस्था अपनाई गई है और शांति भंग करने के आतंकवादियों के प्रयास को नाकाम करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि गृहमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सीमापार से घुसपैठ के प्रयासों पर लगाम कसने के लिए कार्रवाई की जाए।

इस बैठक में केन्द्रीय गृह सचिव राजीव गौबा और खुफिया ब्यूरो के निदेशक राजीव जैन भी शामिल हुए। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा ने कल राज्य की वर्तमान स्थिति से गृह मंत्री को अवगत कराया। राज्यपाल ने राज्य विशेषकर सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा स्थिति से गृहमंत्री को अवगत कराया था क्योंकि सीमावर्ती क्षेत्र पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम उल्लंघनों तथा सीमापार से घुसपैठ की मार झेल रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़