हनीवेल ने बेंगलुरु में कोविड-19 के मरीजों के लिए गहन देखभाल कक्ष बनाया

Honeywell

हनीवेल ने शुक्रवार को घोषणा की कि शहर में कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए उसने यहां बाउरिंग अस्पताल में गहन देखभाल कक्ष स्थापित किया है।

बेंगलुरु। हनीवेल ने शुक्रवार को घोषणा की कि शहर में कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए उसने यहां बाउरिंग अस्पताल में गहन देखभाल कक्ष स्थापित किया है। प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने राज्य में वितरण के लिए सरकार को 200 ऑक्सीजन सांद्रक, एन95 रेस्पिरेटर और पीपीई किट भी दान किए हैं। इसने बताया कि बाउरिंग अस्पताल में 10 बिस्तरों वाले आईसीयू में कोविड-19 के गंभीर मरीजों की देखभाल के लिए आवश्यक उपकरण हैं।

इसे भी पढ़ें: शिवसेना ने जितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने का माखौल उड़ाया, कांग्रेस को दी सलाह

हनीवेल इंडिया के अध्यक्ष अक्षय बेल्लारे ने कहा, “हनीवेल इस मानवीय संकट से निपटने में देश की मदद के लिए प्रतिबद्ध है और कोविड राहत के लिए वैश्विक महामारी की शुरुआत से 30 लाख डॉलर दिए हैं।” कंपनी ने बताया कि बेंगलुरु में शुरू किए गए 10 बिस्तरों का एक और आईसीयू केंद्र मुंबई में भी स्थापित करने की योजना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़