Human Rights: त्रिपुरा मानवाधिकार आयोग को 2016 से अब तक मिली 110 शिकायतें, ज्यादातर मामलों में निकाय ने स्वत: लिया संज्ञान

Tripura Human Rights Commission
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

त्रिपुरा मानवाधिकार आयोग (टीएचआरसी) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) एस. सी. दास ने बताया कि 2016 से अब तक आयोग को 110 शिकायतें मिली हैं। अधिकतर मामलों में राज्य सरकार ने टीएचआरसी की सिफारिशों के तहत कार्रवाई की।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘ इस साल 30 नवंबर तक अधिकार निकाय के पास कुल 67 मामले दर्ज किए गए। निकाय द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाने की वजह से इनकी संख्या अधिक थी

त्रिपुरा मानवाधिकार आयोग (टीएचआरसी) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) एस. सी. दास ने बताया कि 2016 से अब तक आयोग को 110 शिकायतें मिली हैं। दास ने बृहस्पतिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मानवाधिकार उल्लंघन की 110 पंजीकृत शिकायतों में से 90 का निपटारा किया जा चुका है, जबकि 20 शिकायतें लंबित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ ज्यादातर मामलों में, राज्य अधिकार निकाय ने मीडिया की खबरों और अन्य स्रोतों के आधार पर स्वत: संज्ञान लिया।

इसे भी पढ़ें: Who will be Himachal CM | कौन होगा हिमाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री? कांग्रेस ने बुलाई विधायक दल की बैठक

अधिकतर मामलों में राज्य सरकार ने टीएचआरसी की सिफारिशों के तहत कार्रवाई की।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘ इस साल 30 नवंबर तक अधिकार निकाय के पास कुल 67 मामले दर्ज किए गए। निकाय द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाने की वजह से इनकी संख्या अधिक थी।’’ टीएचआरसी की स्थापना 2016 में की गई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़