कर्नाटक CM येदियुरप्पा बोले, बहुमत साबित करने का है सौ प्रतिशत विश्वास

Hundred percent confident of proving majority, says BS Yeddyurappa
[email protected] । May 18 2018 3:10PM

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने शक्ति परीक्षण पर उच्चतम न्यायालय के आदेश का स्वागत करते हुए कहा कि वह राज्य विधानसभा में बहुमत साबित करने को लेकर 100 प्रतिशत आश्वस्त हैं।

बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने शक्ति परीक्षण पर उच्चतम न्यायालय के आदेश का स्वागत करते हुए कहा कि वह राज्य विधानसभा में बहुमत साबित करने को लेकर 100 प्रतिशत आश्वस्त हैं। शीर्ष अदालत के आदेश के तुरंत बाद येदियुरप्पा ने पत्रकारों से कहा, ‘हम उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करेंगे... बहुमत साबित करने के लिए हमारे पास 100 प्रतिशत सहयोग एवं समर्थन है।’

येदियुरप्पा ने कहा कि इन सब राजनीतिक खेलों के बीच, हम कल बहुमत साबित करेंगे। हम उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करेंगे। येदियुरप्पा को बहुमत साबित करने के लिए 112 विधायकों को समर्थन चाहिए। राज्य की 222 सीटों पर हुए चुनावों में भाजपा को 104 सीटों में जीत मिली है और उसे उम्मीद है कि कांग्रेस तथा जद ( एस ) के नव निर्वाचित विधायक अपनी पार्टी छोड़ येदियुरप्पा सरकार का समर्थन कर सकते हैं।

येदियुरप्पा ने कहा कि वह मुख्य सचिव से बातचीत करेंगे और विधानसभा सत्र बुलाएंगे। इसके बाद अन्य प्रक्रिया का पालन किया जाएगा। इस बीच कर्नाटक भाजपा की महासचिव शोभा कारनदलाजे ने भी फैसले का स्वागत किया और कहा कि उच्चतम न्यायालय ने कल शाम चार बजे विधानसभा में बहुमत साबित करने का आदेश दिया है। भाजपा इसका स्वागत करती है। हमें भरोसा है कि कल शाम चार बजे भाजपा विधायक और जो हमारा समर्थन कर रहे हैं वह बहुमत साबित करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़