सैकड़ों साल पुरानी परंपरा निभाई गई, यादव बंधुओं ने बाबा का किया जलाभिषेक

kashi
आरती पांडेय । Jul 26 2021 5:39PM

जलाभिषेक के संस्थापक भोला सरदार के पुत्र लाल जी यादव ने बताया कि इस वर्ष कोरोना गाइड लाइन के अनुपालन में हम बाबा का जलाभिषेक करने जा रहे हैं। हमारी मनोकामना है कि पूरी धरती से ये कोरोना नामक बिमारी ख़त्म हो जाए।

द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक वाराणसी स्थित बाबा विश्वनाथ को जलाभिषेक कराने का सैकड़ों साल से चली आ रही परंपरा का निर्वाह यदुवंशियों ने किया कहा जाता है कि साल 1992 में काशी में पड़े अकाल से मुक्ति दिलाने के लिए पक्के महाल की सीतला गली निवासी भोला सरदार और सुन्नी सरदार ने 50 यदुवंशियों के साथ बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया था जिसके बाद से 3 दिन लगातार बारिश हुई। तब से लेकर अब तक यह परंपरा निफ्टी आई है। सावन के पहले सोमवार को प्रतिवर्ष यदुवंशी बाबा विश्वनाथ का सबसे पहले जलाभिषेक करते हैं। आज सावन का पहला सोमवार होने से यदुवंशियों ने केदार घाट से जल लेते हुए बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया। 

इसे भी पढ़ें: सावन के पहले सोमवार को दिखी भक्तों की भीड़, उत्तराखंड सरकार के रोक के बाद भी गंगाजल लेने आ रहे लोग

यादव बंधुओं ने गाइडलाइन का पालन करते हुए बाबा का जलाभिषेक किया मंदिर के गर्भ गृह में घुसते ही यादव बंधुओं ने हर हर महादेव की जय घोष करते हुए बाबा को जल चढ़ाया। वाराणसी पुलिस प्रशासन की मंशानुरूप 11 सदस्यों ने पीतल की ध्वजा और डमरू की नाद के बीच बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया। इस दौरान वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम किये गए थे। परम्परा अनुसार 11 यदुवंशियों ने केदारघाट से मां गंगा का जल लेकर बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया। इस सम्बन्ध में जलाभिषेक के संस्थापक भोला सरदार के पुत्र लाल जी यादव ने बताया कि इस वर्ष कोरोना गाइड लाइन के अनुपालन में हम बाबा का जलाभिषेक करने जा रहे हैं। हमारी मनोकामना है कि पूरी धरती से ये कोरोना नामक बिमारी ख़त्म हो जाए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़