फूलपुर लोकसभा उपचुनाव परोक्ष रूप से मैं लड़ रहा हूं: केशव मौर्य

I am fighting independently by Lokparkar Lok Sabha by-elections: Keshav Maurya
[email protected] । Feb 19 2018 8:30PM

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने फूलपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए ऐसा उम्मीदवार उतारा है जिसका एक एक दिन समाज के लिए समर्पित रहा है।

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने फूलपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए ऐसा उम्मीदवार उतारा है जिसका एक एक दिन समाज के लिए समर्पित रहा है। मौर्य ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भले ही इस उपचुनाव के लिए कौशलेंद्र सिंह पटेल नामांकन करने जा रहे हैं, लेकिन परोक्ष रूप से यह चुनाव मैं लड़ रहा हूं।’’

भारतीय जनता पार्टी ने फूलपुर लोकसभा सीट पर आगामी 11 मार्च को होने जा रहे उपचुनाव के लिए वाराणसी के महापौर रहे कौशलेंद्र सिंह पटेल को उम्मीदवार घोषित किया है। इस सीट से केशव मौर्य सांसद चुने गए थे, लेकिन पिछले साल उत्तर प्रदेश का उप मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद मौर्य ने यह सीट छोड़ दी थी।

मौर्य ने कहा, “जब तक हम 2014 में फूलपुर की जनता से किए वादे को पूरा नहीं कर लेते, हम चैन से नहीं बैठेंगे। 2014 में लोकसभा चुनाव में फूलपुर की जनता ने मत के रूप में जो कर्ज हम पर चढ़ाया है, उसे हम विकास के रूप में ब्याज सहित लौटाएंगे। हमें उम्मीद है कि इस उपचुनाव में 2014 से भी बड़ी जीत जनता हमें दिलाएगी।”

यह पूछे जाने पर कि उन्होंने अपने परिवार के किसी सदस्य को टिकट क्यों नहीं दिलवाया, उप मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं परिवारवादी नहीं हूं, बल्कि कार्यकर्तावादी हूं। भाजपा में पार्टी किस कार्यकर्ता को कितनी बड़ी जिम्मेदारी दे देगी, यह कोई सोच भी नहीं सकता।”

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़