मैं सोमवार को भाजपा में शामिल नहीं हो रहा : हार्दिक पटेल

Hardik Patel
ANI Photo.

गौरतलब है कि पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने 27 वर्षीय मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी। इससे एक दिन पहले पंजाब सरकार ने गायक को मिला सुरक्षा कवच हटा दिया था

अहमदाबाद| कांग्रेस के पूर्व नेता हार्दिक पटेल ने उन कयासों का खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि वह सोमवार को भाजपा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने ट्विटर के जरिये पंजाब में गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा। पटेल ने रविवार को ‘‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘कल मैं भाजपा में शामिल नहीं होने जा रहा हूं ...अगर ऐसा कुछ होता है तो आपको बता दूंगा।’’

उल्लेखनीय है कि राज्य में पाटीदारों को आरक्षण देने के लिए चले आंदोलन का चेहरा रहे पटेल ने हाल में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। पंजाब की भगवंत मान सरकार पर निशाना साधते हुए पटेल ने ट्वीट किया,‘‘पंजाब को इस दुखद घटना के साथ अहसास हुआ है कि कितना घातक होता है जब सरकार अराजक हाथों में जाती है।

कुछ दिन पहले चर्चित कबड्डी खिलाड़ी की नृशंस हत्या हुई थी और प्रसिद्ध युवा कलाकार सिद्धू मूसेवाला की आज हुई हत्या अहम सवाल खड़े करती है।’’

गौरतलब है कि पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने 27 वर्षीय मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी। इससे एक दिन पहले पंजाब सरकार ने गायक को मिला सुरक्षा कवच हटा दिया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़