खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मैं अलग-अलग शैली के लोगों से जुड़ सका : आदर्श गौरव

Sridevi
Creative Common

इसलिए मैं खुद को इन अलग-अलग लोगों से जोड़ सका हूं। जैसे कि एलियन में एक भारतीय-अमेरिकी का किरदार निभाना हो या फिर ए व्हाइट टाइगर में बलराम का किरदार या फिर खो गए हम कहां में बांद्रा का नील परेरा ये सभी किरदार मुझसे अलग हैं लेकिन मैं इन किरदारों से खुद को जोड़ सका हूं। मुझमें इन्हें न करने जैसा कुछ महसूस ही नहीं हुआ। गौरव के अलावा, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी भी खो गए हम कहां में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।

अभिनेता आदर्श गौरव का छोटे से कस्बे से मुंबई जैसे बड़े शहर में आने का सफर बेहद चुनौतीपूर्ण रहा लेकिन उनका मानना है कि इस सफर ने उन्हें अलग-अलग शैली के लोगों से जुड़ने का मौका देकर एक अदाकार के रूप में तराशा है। जमशेदपुर में जन्मे अभिनेता ने माई नेम इज खान में एक बाल कलाकार के रूप में अभिनय की दुनिया में कदम रखा था और इसके बाद वह श्रीदेवी अभिनीत मॉम में और अंतरराष्ट्रीय फिल्म द व्हाइट टाइगर में मुख्य भूमिका निभा चुके हैं। आदर्श फिलहाल खो गए हम कहां में मुख्य भूमिका निभा रहे है, जो सोशल मीडिया के दौर में जीवन और रोमांस को तलाशते तीन दोस्तों की कहानी है। गौरव ने एक साक्षात्कार में पीटीआई- को बताया, मेरा जीवन बहुत साधारण था।

मैंने एक रात मुंबई जाने का तय किया, जिसके बारे में मैंने कभी सोचा भी नहीं था। मुझे पूरी तरह से एक नए शहर में ढलना था, उसकी संस्कृति में रचना-बसना था और इसे जिंदगी का नया रास्ता बनाना था। मुझे लगता है कि इसी सोच ने मुझे जीवन का एक नया और व्यापक पहलू दिया जैसे किसी एक छोटे शहर से आना और बड़े शहर के जीवन का अनुभव करना कैसा होता है। टीवीएफ की कॉमेडी सीरिज हॉस्टल डेज और नेटफ्लिक्स की गन्स एंड गुलाब्स जैसी सीरीज में अभिनय कर चुके अभिनेता भारत के एक छोटे से शहर से एक बड़े शहर के अपने सफर को बड़े प्यार से देखते हैं। उन्होंने कहा, मैं अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों से मिलने के लिए खुद को बेहद भाग्यशाली मानता हूं और मुझे लगता है कि मैं प्राकृतिक रूप से समानुभूति रखने वाला व्यक्ति हूं।

इसलिए मैं खुद को इन अलग-अलग लोगों से जोड़ सका हूं। जैसे कि एलियन में एक भारतीय-अमेरिकी का किरदार निभाना हो या फिर ए व्हाइट टाइगर में बलराम का किरदार या फिर खो गए हम कहां में बांद्रा का नील परेरा ये सभी किरदार मुझसे अलग हैं लेकिन मैं इन किरदारों से खुद को जोड़ सका हूं। मुझमें इन्हें न करने जैसा कुछ महसूस ही नहीं हुआ। गौरव के अलावा, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी भी खो गए हम कहां में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़