पता नहीं वाम हमारे साथ आएगा या नहीं, हमारी बात नहीं हुई: ममता बनर्जी

i-do-not-know-if-left-will-come-with-us-or-not-mamata-banerjee
[email protected] । Feb 15 2019 9:08AM

उन्होंने कहा कि उन्हें बंगाल में कांग्रेस और वामदलों से एक साथ लड़ने का अभ्यास है। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने वस्तुत: साफ किया था कि उनकी पार्टी किसी ‘‘महागठबंधन’’ का हिस्सा नहीं बनने जा रही।

नयी दिल्ली। पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनावों से पहले माकपा और कांग्रेस के रणनीतिक गठबंधन की तरफ बढ़ने की खबरों के बीच राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने बंगाल में गठबंधन के बारे में वाम दलों से बात नहीं की है। बीते दो दिनों से दिल्ली में मौजूद बनर्जी ने विपक्षी दलों के नेताओं के साथ कई दौर की बातचीत की और राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा का मुकाबला करने के लिये संयुक्त मोर्चा तैयार करने के रणनीतिक तरीकों पर चर्चा की। 

ममता से जब पूछा गया कि क्या राज्य में भाजपा को रोकने के लिये वह अपने चिर प्रतिद्वंद्वी वाम दलों से गठजोड़ करेंगी, उन्होंने कहा, “मैं नहीं जानती कि वाम दल हमारे साथ आएंगे या नहीं। हमारी बात नहीं हुई है।” 

यह भी पढ़ें: राफेल संबंधी रिपोर्ट पर बोली कांग्रेस: कैग भगवान नहीं, संसद सर्वोच्च है

उन्होंने कहा कि उन्हें बंगाल में कांग्रेस और वामदलों से एक साथ लड़ने का अभ्यास है। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने वस्तुत: साफ किया था कि उनकी पार्टी किसी ‘‘महागठबंधन’’ का हिस्सा नहीं बनने जा रही। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़