नवीन पटनायक ने PM मोदी से की शिष्टाचार भेंट, बोले- ओडिशा के संबंध में हुई चर्चा, गृह मंत्री से करूंगा एक और मुलाकात
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बताया कि मैंने आज प्रधानमंत्री मोदी से शिष्टाचार भेंट की। हमने ओडिशा के संबंध में कई मुद्दों पर चर्चा की और उनसे मदद मांगी। मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से एक और शिष्टाचार भेंट करूंगा और उन विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करूंगा, जहां ओडिशा को उनकी मदद की आवश्यकता है।
नयी दिल्ली। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में हुई। इस मुलाकात के बाद नवीन पटनायक का बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात में ओडिशा के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। दरअसल, नवीन पटनायक का तीन दिवसीय दिवसीय दिल्ली दौरा काफी ज्यादा महत्वपूर्ण बताया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने बंगाल के पर्यटकों की मौत पर जताया दुख, बोलीं- एक उच्चस्तरीय टीम को भेजा जा रहा ओडिशा
शाह से एक बार और मिलेंगे पटनायक
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बताया कि मैंने आज प्रधानमंत्री मोदी से शिष्टाचार भेंट की। हमने ओडिशा के संबंध में कई मुद्दों पर चर्चा की और उनसे मदद मांगी। मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से एक और शिष्टाचार भेंट करूंगा और उन विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करूंगा, जहां ओडिशा को उनकी मदद की आवश्यकता है।
I paid a courtesy call to PM Modi today. We discussed several issues regarding Odisha and asked for his help. I will be paying another courtesy visit to Union Home Minister Amit Shah and will discuss various issues where Odisha requires his help: Odisha CM Naveen Patnaik in Delhi pic.twitter.com/4pk0d9x6Nr
— ANI (@ANI) May 30, 2022
पटनायक का तीन दिवसीय दिल्ली दौरा
राज्यसभा चुनाव और राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों के बीच नवीन पटनायक का तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली दौरा काफी ज्यादा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 30 दिनों के अंतराल में नवीन पटनायक का दिल्ली का यह दूसरा दौरा है। नवीन पटनायक पिछली बार 29 अप्रैल से 5 दिनों के लिए दिल्ली दौरे पर आए थे। इसके बाद सोमवार को उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और एक बार फिर से अमित शाह से मुलाकात करने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें: सीनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी: बड़ी जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंची ओडिशा
माना जा रहा है कि अमित शाह से मुलाकात के दौरान ओडिशा के विभिन्न मुद्दों के साथ-साथ राष्ट्रपति चुनाव पर भी चर्चा हो सकती है। नवीन पटनायक ने एक निजी समाचार चैनल से बात करते हुए कहा था कि उनकी पार्टी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकित होने के बाद ही अपने कदम पर फैसला करेगी।
Chief Minister of Odisha Naveen Patnaik called on PM Narendra Modi in Delhi.
— ANI (@ANI) May 30, 2022
(Pics: PMO's Twitter account) pic.twitter.com/bEoykb9LBu
अन्य न्यूज़