मैंने निजी कारणों से इस्तीफा दिया: नजमा हेपतुल्ला

[email protected] । Jul 13 2016 10:40AM

केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाली नजमा ने कहा कि उन्होंने यह निजी कारणों की वजह से किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में वह उन्हें दी जाने वाली किसी भी जिम्मेदारी के लिए उपलब्ध रहेंगी।

केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाली नजमा हेपतुल्ला ने कहा है कि उन्होंने यह ‘‘निजी कारणों’’ की वजह से किया है। इसके साथ ही उन्होंने उन्हें लोगों की ‘‘सेवा’’ करने का अवसर देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में वह उन्हें दी जाने वाली किसी भी जिम्मेदारी के लिए उपलब्ध रहेंगी।

नजमा ने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री की अत्यंत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे अपने मंत्रिमंडल में अवसर और सम्मान दिया जहां मुझे काफी अनुभव मिला और ‘सबका साथ सबका विकास’ के प्रति उनकी (मोदी) उम्मीदों को पूरा करने का प्रयास किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं भविष्य में मुझे दी जाने वाली किसी भी जिम्मेदारी के लिए उपलब्ध रहूंगी। मैंने अपने पद से निजी कारणों से इस्तीफा दिया है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़