समान विचारधाराओं वाली पार्टी के साथ गठबंधन करेंगे कमल हसन

i-will-contest-lok-sabha-elections-says-kamal-haasan
[email protected] । Dec 22 2018 7:19PM

मक्कल निधि मय्यम के प्रमुख कमल हासन ने सवाददाताओं से कहा कि पार्टी के कार्यकारी और प्रशासनिक लोगों से चर्चा के बाद ‘समान विचारों वाली पार्टियों से गठबंधन पर निर्णय लेने के लिए मुझे अधिकृत किया गया है।

चेन्नई। मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के प्रमुख कमल हासन ने शनिवार को कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए समान विचारों वाले दलों के साथ गठबंधन पर निर्णय लेने के लिए उनकी पार्टी ने उन्हें अधिकृत किया है। हासन ने यहां सवाददाताओं से कहा कि पार्टी के कार्यकारी और प्रशासनिक लोगों से चर्चा के बाद ‘समान विचारों वाली पार्टियों से गठबंधन पर निर्णय लेने के लिए मुझे अधिकृत किया गया है।

इसे भी पढ़ें: कमल हसन ने कहा- उनकी पार्टी तमिलनाडु उपचुनाव लड़ सकती है

इस कदम को इस साल फरवरी में गठित हासन की पार्टी के अकेले चुनाव मैदान में जाने के बजाय स्थापित पाटियों के साथ संयुक्त रूप से उतरने की इच्छा के तौर पर देखा जा रहा है। एमएनएम के साथ चुनावी गठबंधन करने वाली पार्टियों के बारे पूछे जाने पर अभिनेता से राजनेता बने हासन ने कहा कि अभी इस बारे में विस्तार से कुछ बताने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में निर्णय लेने के बाद हम आप सभी लोगों को बतायेंगे। अभी इस बारे में खुलासा करने की जल्दबाजी नहीं है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़