सुखोई-30MKI को इजराइल के स्पाइस-2000 बमों से लैस करने की तैयारी: सूत्र

iaf-in-process-of-equipping-su-30mki-with-israeli-spice-2000-bombs
[email protected] । Mar 6 2019 8:41AM

अभी भारतीय वायु सेना के मिराज-2000 विमान स्पाइस-2000 बमों से लैस हैं और इन विमानों का हाल ही में पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के बड़े आतंकी शिविर पर हमला करने के लिए इस्तेमाल किया गया था।

नयी दिल्ली। भारतीय वायु सेना अपने लड़ाकू विमानों को और अधिक शक्तिशाली बनाने की कोशिश के तौर पर सुखोई 30एमकेआई को इजराइल की स्पाइस-2000 लेजर निर्देशित बमों से लैस करने की प्रक्रिया में है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। अभी भारतीय वायु सेना के मिराज-2000 विमान स्पाइस-2000 बमों से लैस हैं और इन विमानों का हाल ही में पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के बड़े आतंकी शिविर पर हमला करने के लिए इस्तेमाल किया गया था।

इसे भी पढ़ें: ऑपरेशन बालाकोट के लिए इस वजह से इस्तेमाल हुआ मिराज 2000

आधिकारिक सूत्रों ने बताया, ‘भारतीय वायु सेना अपने लड़ाकू विमानों को और शक्तिशाली बनाने के लिए सुखोई-30एमकेआई को इजराइल के स्पाइस-2000 बमों से लैस करने की प्रक्रिया में है।’ यह कदम भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद सामने आया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़