धारा 370 मामले पर बोले अनुराग ठाकुर, हमारे अध्यक्ष जो कहते हैं वो करते हैं

if-amit-shah-said-article-370-would-be-scrapped-itd-become-reality-says-anurag-thakur
[email protected] । Jun 7 2019 9:01PM

भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने कहा कि यदि हमारे पार्टी अध्यक्ष (अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह) ने कहा है कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को रद्द किया जाएगा, तो यह हकीकत में तब्दील होगा।

हमीरपुर। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि अनुच्छेद 370 रद्द किया जाएगा क्योंकि उनकी पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने यह वादा किया है। दरअसल, यह अनुच्छेद जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करता है। भाजपा नेता ठाकुर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यदि हमारे पार्टी अध्यक्ष (अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह) ने कहा है कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को रद्द किया जाएगा, तो यह हकीकत में तब्दील होगा।

इसे भी पढ़ें: आडवाणी की सीट और वाजपेयी का बंगला मिलना अमित शाह के बढ़ते कद का प्रतीक

गौरतलब है कि शाह ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि यदि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री चुने जाते हैं तो अनुच्छेद 370 रद्द कर दिया जाएगा। ठाकुर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए कहा कि वह सभी मोर्चों पर नाकाम हो गए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़