साध्वी प्राची ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा कर राहुल गांधी के लिए बहू मांगी
साध्वी प्राची ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बहू मिलने की कामना की। साध्वी प्राची ने मंदिर में पूजा के बाद कहा, ''''अगर उन्हें सरकार के लिये बहुमत न मिले तो राहुल गांधी को बहू मिल जाये।''''
गोरखपुर। हिन्दूवादी नेता साध्वी प्राची ने सावन के पहले सोमवार को कल गोरखनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बहू मिलने की कामना की। साध्वी प्राची ने मंदिर में पूजा के बाद कहा, ''अगर उन्हें सरकार के लिये बहुमत न मिले तो राहुल गांधी को बहू मिल जाये।'' उन्होंने पत्रकारो से बातचीत में कहा कि 'मैं हमेशा बाबा गोरखनाथ का आशीर्वाद लेने आती हूं लेकिन इस बार में एक विशेष मनोकामना के साथ आई हूं। अगर राहुल गांधी को चुनाव में बहुमत न मिला और भारतीय जनता पार्टी की 2019 में फिर से सरकार बन जाती है तो मैंने बाबा से प्रार्थना की है कि अगर उन्हें बहुमत न मिले तो उन्हें बहू (दुल्हन) ही मिल जाये।''
उल्लेखनीय है कि साध्वी प्राची अपने विवादित बयानों को लेकर अकसर विवादों में रहती हैं। उनके बयानों से भाजपा मुश्किलों में फंस जाती है और कई बार तो पार्टी को यह स्पष्टीकरण देना पड़ा है कि साध्वी प्राची पार्टी की सदस्य नहीं हैं।
अन्य न्यूज़