अगर नरसिम्हा राव ने मान ली होती गुजराल की सलाह तो सिख नरसंहार से बचा जा सकता था: मनमोहन

if-narasimha-rao-had-accepted-gujral-s-advice-the-sikh-massacre-could-have-been-avoided-says-manmohan
अंकित सिंह । Dec 5 2019 8:51AM

पूर्व पीएम ने कहा कि जब 1984 में सिख दंगे हो रहे थे तो उस समय गुजराल ने नरसिम्हा राव के पास जाकर कहा था कि स्थिति गंभीर है और सरकार को सेना बुला लेना चाहिए। अगर राव गुजराल की बात मानकर सेना बुलाई होती तो शायद हम नरसंहार से बच सकते थे।

पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनमोहन सिंह 1984 में हुए सिख दंगों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल की 100वीं जयंती पर आयोजित एक समारोह में कहा कि अगर तत्कालीन गृह मंत्री पीवी नरसिम्हा राव ने गुजराल की बात मान ली होती हैं तो दिल्ली के सिख नरसंहार से बचा जा सकता था।

पूर्व पीएम ने कहा कि जब 1984 में सिख दंगे हो रहे थे तो उस समय गुजराल ने नरसिम्हा राव के पास जाकर कहा था कि स्थिति गंभीर है और सरकार को सेना बुला लेना चाहिए। अगर राव गुजराल की बात मानकर सेना बुलाई होती तो शायद हम नरसंहार से बच सकते थे।

इसे भी पढ़ें: GDP पर भाजपा सांसद का बयान, कहा- इसे रामायण या महाभारत मान लेना सही नहीं

आपको बता दें कि 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद देशभर में सिख विरोधी दंगे भड़क उठे थे जिसमें करीब तीन हजार से ज्यादा सिखों की जान चली गई थी। दिल्ली में इसका सबसे ज्यादा प्रभाव देखा गया था और लगभग 27000 सिखों की हत्या दिल्ली में ही हुई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़