'मिशन गोवा' में जुटे अरविंद केजरीवाल, बोले- सरकार बनी तो 300 यूनिट बिजली मुफ्त और पुराने बिल माफ होंगे

arvind kejriwal

आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बिजली के पुराने सारे बिल माफ किए जाएंगे। हम 24 घंटे बिजली देंगे। किसानों को खेती के लिए मुफ़्त बिजली दी जाएगी।

पणजी। आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल ने 'मिशन गोवा' के तहत बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। बिजली के पुराने सारे बिल माफ किए जाएंगे। हम 24 घंटे बिजली देंगे। किसानों को खेती के लिए मुफ़्त बिजली दी जाएगी। आपको बता दें कि गोवा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

 

इसे भी पढ़ें: पानी पर दिल्ली जल बोर्ड और हरियाणा सरकार में रार, राघव चड्ढा बोले- SC जाने पर कर रहे विचार 

उन्होंने कहा कि पिछले 15-20 साल से गोवा में राजनीति बहुत खराब हो गई है। लोगों ने कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए वोट दिया था और सरकार बीजेपी की बन गई। गोवा के लोग अब साफ राजनीति चाहते हैं।

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की नजर आगामी विधानसभा चुनावों में हैं। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और गोवा को लेकर 'आप' ने अपनी रणनीतियां तैयार कर ली हैं। इसी कड़ी में केजरीवाल ने पहले पंजाब में मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया था और अब गोवा में किया है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़