अगर कोरोना वैक्सीन नहीं तो मुफ्त का राशन भी नहीं : विश्वास सारंग

Vishwas sarang
सुयश भट्ट । Nov 17 2021 3:23PM

प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने फूड डिपार्टमेंट की इस आदेश की जानकारी देते हुए बताया कि राशन दुकान पर वैक्सीन लगाने वाले हितग्राहियों को ही अब राशन मिलेगा।

भोपाल। मध्य प्रदेश में अब बिना कोरोना वैक्सीन के लोगों को फ्री राशन नहीं मिलेगा। फूड डिपार्टमेंट ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी कर दिया है। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने फूड डिपार्टमेंट की इस आदेश की जानकारी देते हुए बताया कि राशन दुकान पर वैक्सीन लगाने वाले हितग्राहियों को ही अब राशन मिलेगा। बिना कोरोना टीका के अब लोगों को राशन नहीं मिलेगा।

इसे भी पढ़ें:MP दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, दतिय पीतांबरा पीठ मंदिर में टेका माथा 

वहीं कांग्रेस की बैठक पर पलटवार करते हुए विश्वास सारंग ने कहा कि कमलनाथ जब 15 महीने मुख्यमंत्री रहे तब बैठक बुला लेते तो अच्छा होता। शिवराज सरकार  में आदिवासियों के हित में शुरू की गई योजनाओं को बंद नहीं करते।

इसे भी पढ़ें:महात्मा गांधी को लेकर पद्मश्री कंगना रनौत ने दिया विवादित बयान, कांग्रेस ने जताया विरोध 

इसी कड़ी में चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में सीबीआई के छापे पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही समाज को जागरुक भी किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि सीबीआई की जो कार्रवाई हो रही है वह उचित है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़