अगर तृणमूल सदस्य हमला करते हैं तो हम चुप नहीं बैठेंगे: भाजपा नेता

If Trinamool members attack, we will not be silent: BJP leader
[email protected] । Jun 21 2018 10:03AM

पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि अगर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के सदस्य उनके कार्यकर्ताओं पर हमला करते हैं तो उनकी पार्टी चुप नहीं बैठेगी।

जलपाईगुड़ी। पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि अगर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के सदस्य उनके कार्यकर्ताओं पर हमला करते हैं तो उनकी पार्टी चुप नहीं बैठेगी। उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में एक प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को कल संबोधित करते हुए घोष ने दावा किया कि तृणमूल के कई नेता और कार्यकर्ता ताकत का जोर दिखा रहे हैं और भाजपा कार्यकर्ताओं को धमकियां दे रहे हैं। 

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘या तो वे जेल जाएंगे या आमना- सामना होगा। हम अपने कार्यकर्ताओं को मारने वाली गोलियां गिन रहे हैं। ’’ उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने जवाब देने का फैसला किया तो पुलिस भी उन्हें रोक नहीं पाएगी।घोष ने कल यहां एक जनसभा में कहा, ‘‘हमने कई गुंडे देखे हैं। ऐसे हमलों को बर्दाश्त करने की सीमा होती है। हमने उन्हें लिखकर नहीं दिया है कि वे हम पर हमले करेंगे और हम उन्हें रसगुल्ला देंगे। हम भी जवाब देंगे।’’ 

तृणमूल नेता और मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने कहा कि प्रदेश भाजपा प्रमुख ने मारने की धमकी दी है और उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए जाने चाहिए। तृणमूल नेता ने कहा, ‘‘वह (घोष) लगातार धमकियां दे रहे हैं। यह कानून के खिलाफ है। उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए जाने चाहिए और उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए।’’ आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने स्वत : संज्ञान लेते हुए दिलीप घोष, भाजपा के जलपाईगुड़ी के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती और छह अन्य पार्टी नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सूत्रों ने बताया कि उन पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़