अगर सत्ता में आए तो जयललिता की मौत की जांच कराएंगे: स्टालिन

if-we-come-to-power-we-will-investigate-jayalalithaas-death-says-mk-stalin
[email protected] । Apr 4 2019 8:25PM

जयललिता का निधन पांच दिसम्बर 2016 को हुआ था। 22 सितम्बर से ही उन्हें संक्रमण सहित विभिन्न शिकायतें रहीं और करीब ढाई महीने तक उनका इलाज चला।

कोयम्बटूर। द्रमुक प्रमुख एम के स्टालिन ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनावों में जीतने के बाद पहला काम यह करेगी कि पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत के रहस्यों से पर्दा उठाने के लिए जांच कराएगी और इसमें संलिप्त लोगों को जेल भेजेगी। स्टालिन ने कहा कि पूरी घटना की गहन जांच से ही सच्चाई सामने आएगी। उन्होंने कहा कि द्रमुक अगर सत्ता में आती है तो रहस्यों को सुलझाने का प्रयास करेगी। इस षड्यंत्र में शामिल लोगों पर मामला दर्ज किया जाएगा और उन्हें जेल भेजा जाएगा।

इसे भी पढ़ें: दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव रद्द करने का हो सकता है षडयंत्र: स्टालिन

जयललिता का निधन पांच दिसम्बर 2016 को हुआ था। 22 सितम्बर से ही उन्हें संक्रमण सहित विभिन्न शिकायतें रहीं और करीब ढाई महीने तक उनका इलाज चला। पोलाची के नजदीक षण्मुगसुंदरम में पार्टी उम्मीदवार के लिए वोट मांगते हुए स्टालिन ने कहा कि यह द्रमुक या इसके गठबंधन सहयोगियों के लाभ के लिए नहीं किया जाएगा बल्कि अन्नाद्रमुक के कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न और उनके बलिदान को देखते हुए ऐसा किया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़