हार गये तो क्या एमसीडी चुनाव हम जीतेंगेः सिसोदिया

[email protected] । Apr 13 2017 11:36AM

उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार स्वीकार करते हुए सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली नगर निगम के चुनावों में जीत हासिल करेगी और दिल्ली को स्वच्छ बनाएगी।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने राजौरी गार्डन विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार स्वीकार करते हुए कहा कि पार्टी क्षेत्र के मतदाताओं के समक्ष अपनी बात सही तरह से नहीं रख पाई और कुछ लोगों की नाराजगी नहीं दूर कर पायी। सिसोदिया ने कहा कि लेकिन यह पहली बार नहीं है जब कोई सत्तारुढ़ पार्टी उपचुनाव में हारी हो। भाजपा को भी लोकसभा चुनावों में जीत के तुरंत बाद कुछ उपचुनावों में हार का सामना करना पड़ा था।

उन्होंने कहा कि इस हार का असर राजौरी गार्डन क्षेत्र के विकास कार्यों पर नहीं पड़ेगा और हम पूरी लगन से क्षेत्र में काम करते रहेंगे। एक सवाल के जवाब में सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली नगर निगम चुनाव जीतेगी और दिल्ली को स्वच्छ बनाएगी।

गौरतलब है कि राजौरी गार्डन सीट पर उपचुनाव कराने की नौबत इसलिए आई क्योंकि यहां से पार्टी ने अपने विधायक जरनैल सिंह का इस्तीफा दिलवा कर उन्हें पंजाब विधानसभा चुनावों के समय तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ लांबी से चुनाव मैदान में उतारा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़