अगर आप कौशल भारत नहीं बना सकते हैं तो आप भारत को खत्म कर देंगे: रिजिजू

if-you-cannot-skill-india-you-will-kill-india-says-kiren-rijiju
[email protected] । Oct 9 2018 9:53AM

बेरोजगारी को देश की सबसे बड़ी समस्या बताते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को कहा, ‘अगर आप कौशल भारत नहीं बना सकते हैं तो आप भारत को खत्म कर देंगे।’

नई दिल्ली। बेरोजगारी को देश की सबसे बड़ी समस्या बताते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को कहा, ‘अगर आप कौशल भारत नहीं बना सकते हैं तो आप भारत को खत्म कर देंगे।’ दिल्ली पुलिस द्वारा राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के साथ मिलकर समाज के हाशिए पर पड़े युवाओं को कुशल बनाने के लिए ‘युवा’ की शुरूआत की गई थी और रिजिजू इसी की पहली वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे।

दिल्ली पुलिस ने सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में ‘मेगा जॉब फेयर’ का आयोजन किया था जिसमें रिजिजू और दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल शामिल हुए। रिजिजू ने कहा, “हमारे देश के समक्ष बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है। अगर आप कौशल भारत नहीं बनाएंगे तो आप भारत को खत्म कर देंगे। अगर हम युवाओं को कौशल नहीं प्रदान करते हैं तो वे हमारे लिए बोझ बन जाएंगे और गलत रास्ते पर चल पड़ेंगे।' उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल नौकरियां बल्कि युवाओं को एक बेहतर जीवन भी प्रदान करेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़