संजय राउत ने भाजपा पर उठाए सवाल, बोले- राज्यपाल के यहां से खाली हाथ क्यों लौटे

if-you-dont-have-the-numbers-then-admit-it-sanjay-raut-told-to-bjp

शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि हमारा रुख नहीं बदलने वाला और जो भी फैसला होगा वो उद्धव ठाकरे ही लेंगे।

मुंबई। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर चल रही सियासी खींचतान के बीच अब शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने भाजपा की राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के साथ हुई मुलाकात पर तंज कसा है। राउत ने कहा कि हमारा रुख नहीं बदलने वाला और जो भी फैसला होगा वो उद्धव ठाकरे ही लेंगे। उन्होंने एक बार फिर से कहा कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री तो शिवसेना का ही होगा।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में खींचतान के बीच राउत का ट्वीट, लिखा- तुम्हारे पांव के नीचे कोई ज़मीन नहीं...

इसी के साथ संजय राउत ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा किए बगैर आखिर भाजपा वहां से क्यों लौट गई। उन्होंने कहा कि बहुमत सिर्फ भाजपा और शिवसेना के गठबंधन को नहीं मिला है बल्कि गठबंधन की शर्तों को मिला है। इसी के साथ राउत ने कहा कि राजनीतिक अस्थिरता के लिए जिम्मेदार लोग राज्य को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़