घर पर लगवाएंगे सोलर पैनल तो मिलेंगे ये फायदे, आएगा इतना खर्च

If you will install solar panel at home these benefits will get

अगर आप भी महंगी बिजली से परेशान हैं ,तो आपको बता दें कि केंद्र व राज्य सरकारें सोलर पैनल पर जबरदस्त सब्सिडी मुहैया करवा रही हैं । सोलर पैनल इंस्टॉल करवा कर आप बिजली का खर्च तो बचा ही सकते हैं, साथ साथ आप इसे घर से ही कमाई का जरिया भी बना सकते हैं।

अगर आप भी महंगी बिजली से परेशान हैं ,तो आपको बता दें कि केंद्र व राज्य सरकारें सोलर पैनल पर जबरदस्त सब्सिडी मुहैया करवा रही हैं । सोलर पैनल इंस्टॉल करवा कर आप बिजली का खर्च तो बचा ही सकते हैं, साथ साथ आप इसे घर से ही कमाई का जरिया भी बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Dubai Expo 2020 में भारतीय पवेलियन का उद्घाटन, PM मोदी बोले- आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए किए कई सुधार

सोलर पैनल लगवाने के लिए अलग से जगह की जरूरत नहीं होती। इस को आसानी से घर की छत पर लगवाया जा सकता है ।अगर हम मान ले कि प्रतिदिन 10 घंटे की धूप निकलती है तो 2 किलो वाट की क्षमता वाले सोलर पैनल से प्रतिदिन 10 यूनिट इलेक्ट्रिसिटी बनेगी, महीने में सोलर प्लांट 300 यूनिट बिजली बना देगा।

घर की जरूरत के अलावा बाकी बची बिजली को ग्रीड के जरिए किसी कंपनी या सरकार को भेजा जा सकता है। सोलर ऊर्जा से कमाई कर रहे लोगों के मुताबिक अलग-अलग किलो वाट की क्षमता के सोलर पैनल से आप प्रतिमाह लगभग 30,000 से 100000 आसानी से कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने गृहक्षेत्र में कार्यकर्ताओं को दिए चुनावी जीत के टिप्स

 

सोलर पैनल इंस्टॉल करवाने पर केंद्र सरकार 40 फ़ीसदी सब्सिडी दे रही हैं, तो वहीं राज्य सरकारें 15000 से ₹30000 की छूट प्रदान कर रही हैं।

 बात करें सोलर की क्षमता की तो आमतौर पर घर के जरूरत की बिजली को पूरा करने के लिए 1 किलो वाट की क्षमता वाले सोलर पैनल काफी हैं।

अगर आपको एक AC चलाना है, तो 2 किलो वाट और दो AC चलाने हैं तो 3 किलो वाट ्षमता के सोलर सोलर पैनल की आवश्यकता होती है ।अगर इसकी बिजली बेचनी है तो 5 किलो वाट का सोलर पैनल लगवाया जा सकता है।

जहां तक सब्सिडी की बात है तो UPNEDAकी वेबसाइट पर ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरह से आवेदन किया जा सकता है ।इसके बाद अपने राज्य क्षेत्र की बिजली डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी डिस्कोम में आवेदन किया जा सकता है।

सोलर पैनल लगाने के लिए खर्चे की बात की जाए तो इसमें करीब एक लाख से सवा लाख रुपए तक का खर्चा आता है। लेकिन अगर इसमें सरकार की मदद ली जाए तो 70 से ₹85000 का खर्चा आएगा। इसके लिए बैंक से लोन भी लिया जा सकता है।

सोलर पैनल की लाइफ की बात करें तो यह 20 से 25 साल की होती है। लेकिन लगभग 10 साल बाद बैटरी बदलने की आवश्यकता पड़ती है, जिसमें 20 से ₹25000 का खर्चा होता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़