IIM कलकत्ता अगस्त से ऑनलाइन माध्यम से अकादमिक वर्ष की करेगा शुरूआत

IIM Calcutta

आईआईएम कलकत्ता की निदेशक प्रोफेसर अंजू सेठ ने कहा, ‘‘ऑनलाइन माध्यम से फिर से कक्षाएं शुरू करने के साथ ही यह भी महत्वपूर्ण है कि हम अपनी अकादमिक सख्ती बरकरार रखें’’

कोलकाता। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) कलकत्ता ने घोषणा की कि वह अगस्त से ऑनलाइन माध्यम से अकादमिक वर्ष की शुरुआत करेगा। संस्थान ने बुधवार को एक बयान में कहा कि अगस्त 2020 से नए के साथ-साथ एमबीए पाठ्यक्रम के पहले छात्र अपने घरों में सुरक्षित रहकर डिजिटल तरीके से कक्षाएं ले सकेंगे। आईआईएम कलकत्ता की निदेशक प्रोफेसर अंजू सेठ ने कहा, ‘‘ऑनलाइन माध्यम से फिर से कक्षाएं शुरू करने के साथ ही यह भी महत्वपूर्ण है कि हम अपनी अकादमिक सख्ती बरकरार रखें और पढ़ाने के अपने अनूठे तरीके की रक्षा करे।’’ 

इसे भी पढ़ें: इसलिए खास है आईआईएमसी महानिदेशक पद पर संजय द्विवेदी की नियुक्ति 

बयान में कहा गया है कि ऐसी और डिजिटल पहलों पर विचार किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रसार की वजह से सरकार ने स्कूल और कॉलेजों को फिलहाल 30 जुलाई तक नहीं खोलने का निर्णय लिया है। जिसके बाद अब शिक्षण संस्थान ऑनलाइन माध्यम के जरिए अपने नए अकादमिक वर्ष की शुरुआत के बारे में विचार कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़