IIT बॉम्बे के छात्र ने इमारत से कूदकर की आत्महत्या, हॉस्टल के नोटिस बोर्ड पर लिखा सुसाइड नोट

suicide

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी),बंबई के यहां पवई परिसर में स्थित छात्रावास की छत से कूदकर 26 वर्ष विद्यार्थी ने सोमवार तड़के आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहली नजर में विद्यार्थी के अवसाद का इलाज कराने की बात सामने आई है।

मुंबई। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी),बंबई के यहां पवई परिसर में स्थित छात्रावास की छत से कूदकर 26 वर्ष विद्यार्थी ने सोमवार तड़के आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहली नजर में विद्यार्थी के अवसाद का इलाज कराने की बात सामने आई है। पवई पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि छात्र की पहचान दर्शन मालवीय के तौर पर हुई है जिसने छात्रावास के अपने कमरे में बोर्ड पर एक संदेश लिखा कि किसी को भी उसकी मौत के लिए जिम्मेदार नहीं ठहाराया जाए। मालवीय का शव सात मंजिला छात्रावास इमारत के बाहर एक चौकीदार ने देखा जिसने संस्थान के अधिकारी को बुलाया।

इसे भी पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 140 नए मामले, संक्रमण दर 20 प्रतिशत

बाद में पुलिस को इसकी सूचना दी गई। अधिकारी ने बताया कि मालवीय को पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मध्य प्रदेश का रहने वाला, विद्यार्थी पिछली जुलाई से इस प्रतिष्ठित संस्थान से स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहा था।

इसे भी पढ़ें: बीजेपी-जेडीयू क्या अलग होने का बहाना खोज रहे हैं? सम्राट अशोक के बाद अब शराबबंदी पर संग्राम

अधिकारी ने बताया कि उसके परिवार के सदस्यों को उसकी मौत की सूचना दे दी गई है। पवई पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक बुधन सावंत ने कहा कि पुलिस ने अचानक हुई मौत का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़