IIT खड़गपुर ने WHO के दिशा-निर्देशों पर आधारित सैनेटाइजर बनाये

iit

स्थान की ओर से जारी वक्तव्य में यह जानकारी दी गई। आईआईटी के स्कूल ऑफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी के एक दल ने जो एक सैनेटाइजर बनाया है उसमें आईसोप्रोपिल अल्कोहल, हाइड्रोजन पेरॉक्साइड, ग्लायसेरॉल और पानी है।

कोलकाता। आईआईटी खड़गपुर के शोधकताओं ने कोविड-19 के खतरे के बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप अल्कोहल आधारित दो अलग तरह के सैनेटाइजर बनाए हैं। संस्थान की ओर से जारी वक्तव्य में यह जानकारी दी गई। आईआईटी के स्कूल ऑफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी के एक दल ने जो एक सैनेटाइजर बनाया है उसमें आईसोप्रोपिल अल्कोहल, हाइड्रोजन पेरॉक्साइड, ग्लायसेरॉल और पानी है।

इसे भी पढ़ें: सरकार का राज्यों को निर्देश, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का कामकाज जारी रहे सुनिश्चित करें

दूसरे तरह के सैनेटाइजर के घटक हैं 70 फीसदी इथेनॉल और 30 फीसदी ऐलोवेरा जैल। ये सैनेटाइजर संस्थान के कर्मियों को दिए गए हैं। शोधकर्ता अतुल कुमार ओझा ने बताया कि ये सैनेटाइजर गैर व्यावसायिक उद्देश्य के लिए बनाए गए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़