अलीबाग में नीरव मोदी, मेहुल चोकसी के अवैध बंगले गिराए जाएंगे

illegal-bungalows-of-neerav-modi-mehul-choksi-will-be-dropped-in-alibag
[email protected] । Aug 21 2018 8:28PM

महाराष्ट्र के एक मंत्री ने आज बताया कि अधिकारियों को भगोड़े हीरा कारोबारी और पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी तथा मेहुल चोकसी के रायगढ़ जिले में स्थित ‘‘अवैध’’ बंगलों को ध्वस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

मुंबई। महाराष्ट्र के एक मंत्री ने आज बताया कि अधिकारियों को भगोड़े हीरा कारोबारी और पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी तथा मेहुल चोकसी के रायगढ़ जिले में स्थित ‘‘अवैध’’ बंगलों को ध्वस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। यह कदम तब उठाया गया है जब कई दिनों पहले यहां उच्च न्यायालय ने इन बंगलों के खिलाफ कार्रवाई ना करने को लेकर राज्य सरकार की खिंचाई की थी। पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने यहां राज्य सचिवालय में रायगढ़ के जिला विजय सूर्यवंशी के साथ तटीय जिले में अवैध बंगलों पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के बाद इन्हें ध्वस्त करने के आदेश दिए।

बैठक के बाद कदम ने पत्रकारों को बताया कि अलीबाग में मोदी और चोकसी के बंगलों समेत 121 ‘‘अवैध’’ बंगलों की पहचान की गई। उन्होंने बताया कि इसी तरह जिले के मुरुद इलाके में 151 अवैध बंगले बनाए गए हैं। कदम ने बताया कि ये सभी बंगले तटीय नियमन जोन (सीआरजेड) नियमों का कथित उल्लंघन करते हैं तथा उन्हें दी गई मंजूरी की योजना का भी पालन नहीं करते। कदम ने कहा, ‘‘इनमें से कुछ गैरकानूनी बंगले नीरव मोदी, मेहुल चोकसी तथा अन्यों के हैं। आज मैंने रायगढ़ के कलेक्टर से नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के अवैध बंगलों को गिराने के लिए कहा।’’

जिलाधीश कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि मोदी का बंगला किहीम गांव में स्थित है जबकि चोकसी का बंगला आवास गांव में है। कदम ने बताया कि अन्य अवैध बंगलों के मामलों में जिला अदालतों या बंबई उच्च न्यायालय द्वारा रोक के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हमने उन मामलों को राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण को सौंप दिया है। रायगढ़ पुलिस एक महीने में दस्तावेजों का सत्यापन करेगी। एनजीटी में सभी मामले अगले दो-तीन महीनों में निपटने की संभावना है।’’

मंत्री ने कहा कि अभी के लिए स्थानीय निवासियों द्वारा बनाए गए अवैध बंगलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कदम ने कहा कि अलीबाग और मुरुद में स्थानीय निवासियों द्वारा बनाए गए अवैध बंगलों की संख्या क्रमश: 61 और 50 है। सूर्यवंशी ने कहा कि सरकार प्रवर्तन निदेशालय से मंजूरी मिलने के बाद इमारतों को ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू करेगी। ईडी ने करोड़ों रुपये के पीएनबी घोटाले की जांच के तौर पर मोदी और चोकसी के बंगले कुर्क कर दिए हैं। दोनों हीरा व्यापारी इस बड़े बैंकिंग घोटाले के मुख्य आरोपी हैं और भारत से फरार हो गए हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़