IMA ने जारी की कोरोना से जान गंवाने वाले 382 डॉक्टरों की सूची, शहीद घोषित करने की मांग की

IMA

स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने एक बयान में कहा कि जन स्वास्थ्य एवं अस्पताल राज्यों के तहत आते हैं और इसलिए केंद्र के पास बीमा मुआवजा डेटा उपलब्ध नहीं है।

नयी दिल्ली। आईएमए ने कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले स्वास्थ्य सेवा कर्मियों की मौत का स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन द्वारा संसद में जिक्र नहीं करने पर आपत्ति जताते हुए इस संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले 382 चिकित्सकों की बुधवार को सूची प्रकाशित की और उन्हें ‘‘शहीद’’ का दर्जा दिए जाने की मांग की। स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने एक बयान में कहा कि जन स्वास्थ्य एवं अस्पताल राज्यों के तहत आते हैं और इसलिए केंद्र के पास बीमा मुआवजा डेटा उपलब्ध नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना का कोहराम जारी, एक दिन में 97,894 नए मामले, संक्रमितों की कुल तादाद 51 लाख के पार

चिकित्सकों के निकाय ने कहा कि यह ‘‘हमारे लोगों के लिए खड़े होने वाले राष्ट्रीय नायकों को त्यागने और कर्तव्य से पीछे हटने’’ के समान है। आईएमए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 16 सितंबर को आईएमए कोविड-19 डेटा के अनुसार, बीमारी से अब तक 2,238 चिकित्सक संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 382 की मौत हो चुकी है। इसने कहा, ‘‘हम मांग करते हैं कि उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाए’’।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़