आईएमडी ने केरल के जिलों में रविवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया

orange alert
ANI

अधिकारियों ने भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया है और खस्ताहाल घरों में रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश दिया है।

केरल में एक अंतराल के बाद शनिवार को कई जगहों पर रुक-रुककर बारिश हुई और भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले दिनों में कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।

आईएमडी के ताजा अपडेट के अनुसार उत्तरी जिलों - पलक्कड़ और मलप्पुरम- में रविवार के लिए “ऑरेंज” अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पथनमथिट्टा व इडुक्की में 12 और 13 अगस्त को जबकि पलक्कड़ व मलप्पुरम में 13 अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

ऑरेंज अलर्ट का मतलब 11 से 20 सेंटीमीटर के बीच बहुत भारी बारिश होने से है। इस बीच, शनिवार को पलक्कड़ और मलप्पुरम जिलों में तथा रविवार को इडुक्की, कोझिकोड और वायनाड जिलों में भारी वर्षा होने का अनुमान है।

अधिकारियों ने भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया है और खस्ताहाल घरों में रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने लोगों को भारी बारिश के मद्देनजर नदियों व अन्य जल निकायों को पार न करने या वहां स्नान करने के प्रति आगाह किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़