निर्बला वाले बयान पर अधीर रंजन ने जताया खेद, वित्त मंत्री को बताया छोटी बहन

impatient-ranjan-expressed-regret-over-the-statement-of-nirbala-told-younger-sister-to-finance-minister
[email protected] । Dec 4 2019 7:35PM

अधीर रंजन चौधरी ने वित्त मंत्री को निर्बला कहने पर खेद जताते हुए कहा कि निर्मला सीतारमण मेरी बहन जैसी हैं और मैं उनके भाई जैसा। बीते दिनों चौधरी ने कार्पोरेट कर में कटौती पर चर्चा के दौरान कहा था कि वित्त मंत्री को निर्मला नहीं, ‘निर्बला’ कहा जा सकता है।

नयी दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ‘निर्बला’ कहने के लिए बुधवार को खेद प्रकट किया।अनुदान की अनुपूरक मांगों पर चर्चा के दौरान चौधरी ने कहा कि वित्त मंत्री ‘‘मेरी बहन जैसी हैं और मैं उनके भाई की तरह हूं। मैं खेद प्रकट करता हूं।’’दरअसल, कार्पोरेट कर में कटौती से जुड़े ‘कराधान विधि (संशोधन) विधेयक 2019’ पर सोमवार को लोकसभा में चर्चा के दौरान चौधरी ने कहा था कि वह वित्त मंत्री का सम्मान करते हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि उन्हें रोका जा रहा है और ऐसे में उन्हें निर्मला नहीं, ‘निर्बला’ कहा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लॉन्च किया भारत बॉन्ड ईटीएफ, जानें इसकी खासियतें

सत्ता पक्ष के सदस्यों खासकर वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा था कि चौधरी को इसके लिए खेद प्रकट करना चाहिए।वित्त मंत्री सीतारमण ने भी कांग्रेस नेता पर पलटवार करते हुए कहा था कि भाजपा में हर महिला ‘सबला’ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़