राष्ट्रपति चुनावों से पहले राजग की महत्वपूर्ण बैठक आज

[email protected] । Apr 10 2017 10:41AM

सत्तारूढ़ राजग के शीर्ष नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आज होने वाली है। इस बैठक में राजनैतिक हालात का जायजा लिया जाएगा और भावी रणनीति पर फैसला किया जाएगा।

सत्तारूढ़ राजग के शीर्ष नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आज होने वाली है। इस बैठक में राजनैतिक हालात का जायजा लिया जाएगा और भावी रणनीति पर फैसला किया जाएगा। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और भाजपा के सहयोगी दलों के प्रमुख हिस्सा लेंगे। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से यह राजग के शीर्ष नेताओं की दूसरी बैठक होगी।

भाजपा सूत्रों ने बताया कि सहयोगी दलों में तेलगू देशम पार्टी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती प्रमुख नेता होंगे जो बैठक में हिस्सा ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि कई केंद्रीय मंत्री भी बैठक में उपस्थित होंगे। सूत्रों ने बताया कि देशभर से भाजपा के सहयोगी दलों के प्रतिनिधि शाम को होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके बाद रात्रिभोज का आयोजन किया गया है।

हालांकि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से राजग घटक दलों के लिए आज नयी दिल्ली में आयोजित रात्रिभोज में शामिल होंगे या नहीं इसको लेकर संशय बना हुआ है। हालांकि सांसद संजय राउत ने रविवार को कहा था ‘‘उद्धव जी ने मोदी जी की ओर से आयोजित रात्रिभोज में शामिल होने का निर्णय लिया है।’’ शिवसेना के एक नेता ने मोदी के भोज आमंत्रण को एक कूटनीति बताया है जिसके तहत वह जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए एक नाम पर सहमति बनाने का प्रयास करेंगे। लोक सभा, राज्य सभा और राज्य विधानसभाओं के सभी सदस्य राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करते हैं। पार्टी सूत्रों ने कहा, ‘‘हालांकि लोकसभा में भाजपा बहुमत में है, इसके अलावा कई राज्यों में सत्ता में हैं, लेकिन वह सहयोगियों को शिकायत का मौका नहीं देना चाहती। इसी लिए मोदी जी ने रात्रि भोज आयोजित किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़