राजस्थान के बाढ़ प्रभावित जिलों में स्थिति में सुधार
[email protected] । Aug 12 2016 2:32PM
राजस्थान में बारिश का दौर धीमा पड़ने के बाद बाढ़ प्रभावित जिलों में स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है। आपदा राहत विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
जयपुर। राजस्थान में बारिश का दौर धीमा पड़ने के बाद बाढ़ प्रभावित जिलों में स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है। आपदा राहत विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बाढ़ प्रभावित जोधपुर, पाली, जालौर, भीलवाड़ा, अलवर, सवाई माधोपुर और करौली में वर्षा नहीं होने या कम बारिश होने के कारण निचले स्थानों में जमा पानी तेजी से उतर रहा है और प्रभावित लोग अपने घरों की ओर लौट रहे हैं।
उन्होंने बताया कि प्रभावित जिलों में बचाव तथा राहत कार्य जारी हैं। फिलहाल किसी भी स्थान से पानी के भराव या लोगों के फंसे होने की सूचना नहीं है। अधिकारी ने बताया कि जिला स्तर पर प्रभावित लोगों का सर्वे कर तय मापदंड के अनुरूप राहत दी जायेगी।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़